यूपी : जबरन ट्रांसफर किये जाने से नाराज दरोगा ने लगाई 65 किलोमीटर की दौड़, 40 किलोमीटर तक जाने के बाद बेहोश होकर गिरे 

इटावा : समाचार ऑनलाइन –  इटावा में एक दरोगा ने जबरन ट्रांसफर किये जाने से इस कदर दुखी हो गया कि उन्होंने 65 किलोमीटर तक दौर कर अपनी पोस्टिंग वाली जगह का सफर तय करना चाहा। लेकिन चंबल के बीहड़ों में 40 किलोमीटर की दुरी तय करने के बाद  दरोगा साहेब तभी रुके जब वह बेहोश होकर गिर पड़े ।  उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।  फ़िलहाल दरोगा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं ।   बताया जाता है कि इटावा पुलिस लाइन के आर आर के दवारा थाना बिठौला भेजे जाने से दरोगा इस नाराजगी में यह तरीका अपनाया। इसके बाद उन्होंने 65 किलोमीटर दूर बिठौला दौर कर जाना तय किया।  उन्होंने सुबह 9 बजे दौरना शुरू किया लेकिन 40 की दुरी तय करने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े ।

किसी आला अधिकारी ने उन्हें रोका क्यों नहीं 
सबसे बड़ा सवाल है कि पुलिस के किसी आला अधिकारी ने उन्हें रोका क्यों नहीं जबकि रास्ते में 5 पुलिस स्टेशन पड़ता है ।  दरोगा विजय प्रताप का कहना है कि उन्हें पुलिस लाइन आर आर से जबरन ट्रांसफर किया गया था. इसलिए उन्होंने विरोध में यह कदम उठाया।