महाराष्ट्र की राजनीती में उठापटक जारी! BJP में आई दरार! BJP के 7 विधायक अजीत पवार के संपर्क में?

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- राज्य की राजनीति में बड़े स्तर पर उठापटक की खबरें सामने आ रही हैं, इसी बीच आई एक ताजा खबर ने सबको चौंका दिया है. राजनीति के गलियारों में अब यह चर्चा है कि बीजेपी के 7 विधायक, अजीत पवार के संपर्क में हैं और उन्होंने फोन पर पवार से बातचीत भी कि है. अगर यह खबर सच निकलती है तो सत्ता संभालने में नाकाम रहने के बाद बीजेपी को अब एक और बड़ा झटका लगने की संभावना है.

BJP विधायकों ने अजीत पवार को किया फोन!

बात सामने आ रहा है कि अजीत पवार को फोन करने वाले सात विधायकों में से दो सतारा जिले के और एक पुणे जिले का है. इन विधायकों ने अजीत पवार से कहा है कि, जरूरत पड़ने पर वे भाजपा से  इस्तीफा दे देंगे. अगर इन विधायकों ने इस्तीफा देने का फैसला किया, तो भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है. किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है. हालांकि, सबसे अधिक सीटों के साथ, भाजपा सत्ता में आगे थी. इसलिए निर्वाचित विपक्षी विधायकों ने भाजपा की ओर अपना रुख कर लिया था. लेकिन अब जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाने जा रही है, तो पिक्चर कुछ और ही बन रही है. अब बातें निकल आ रही है कि कांग्रेस और एनसीपी भाजपा समर्थित विधायकों को अपने पाले में लाने का प्रयत्न कर रही है.

आज राज्यपाल से मिलेगी शिवसेना

भाजपा द्वारा राज्यपाल को यह स्पष्ट किए जाने के बाद कि वह सत्ता स्थापना नहीं कर सकती, इसके बाद राज्यपाल ने राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. राज्यपाल ने शिवसेना को आज शाम 7.30 मिलने का समय दिया है.

शरद पवार से मिले उद्धव; साढ़े चार बजे तक कांग्रेस भी करेगी अपना रुख साफ

इसके बाद, मुंबई में बड़े घटनाक्रम हुए. आज, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से होटल ताज में मुलाकात की और शिवसेना को समर्थन देने की पेशकश की. हालाँकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक में वास्तव में क्या बातचीत हुई. वहीं कांग्रेस भी आज साढ़े चार बजे तक शिवसेना को समर्थन देने को लेकर अपना रुख साफ कर सकती है.