उन्नाव रेप केस : थानेदार समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सभी पर लापरवाही का आरोप

उन्नाव, 9 दिसंबर – उन्नाव रेप मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने इस मामले में थानेदार समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इनके खिलाफ काम में लापरवाही बरतने और क्राइम रोकने में असफल रहने का आरोप है.

गौरतलब है उन्नाव में आगे के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता के परिवार ने सीनियर पुलिस अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिलने के बाद पीड़िता का अंतिम संस्कार किया।  इससे पहले परिजनों ने कहा था कि पीड़िता का तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने नहीं आते है. मृतक की बहन ने कहा था कि जब तक योगी मौके पर  नहीं आते है और कार्रवाई का भरोसा नहीं देते है तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया 
1. प्रभारी निरीक्षक बिहार-अजय कुमार त्रिपाठी
2. बीट/हल्का प्रभारी उ.नि. अरविंद सिंह रघुवंशी
3. उ. नि. श्रीराम तिवारी
4. बीट आरक्षी अब्दुल वसीम
5. आरक्षी पंकज यादव
6. आरक्षी मनोज
7. आरक्षी संदीप कुमार
उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बलात्कार पीड़िता को गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन जाते वक़्त पांच लोगों ने जिंदा जला दिया था. आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने केस दर्ज कराया था. करीब 90% जली युवती को दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गई.