पुणे यूनिवर्सिटी : डिस्टेंस लर्निंग की प्रवेश प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के मुक्त अध्ययन केंद्र द्वारा इस वर्ष के शैक्षिक सत्र से बी।ए।, बी।कॉम, एम।ए।, एम।कॉम व एमबीए पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के तहत् शुरू किये जायेंगे। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया अगले महीने शुरू की जाएगी। यानी अगस्त महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में डिस्टेंस कोर्स के एडमिशंस शुरू होंगे।

वर्ष का प्रवेश स्थगित करने का निर्णय लिया है

इस बीच, यूनिवर्सिटी ने एक्सटर्नल पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष का प्रवेश स्थगित करने का निर्णय लिया है तथा अब यह प्रक्रिया दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के जरिए होगी। जो विद्यार्थी पहले से ही एक्सटर्नल कोर्स में हैं उन्हें डिग्री (स्नातक) के द्वितीय व तृतीय वर्ष में तथा स्नातकोत्तर (पी।जी।) द्वितीय वर्ष में एक्सटर्नल के रूप में ही प्रवेश दिया जायेगा।
संबंधित विषयों का मार्गदर्शन किया जायेगा

केंद्र के निदेशक डॉ. संजीव सोनवणे ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा पद्धति से विद्यार्थियों को विभिन्न केंद्रों पर संबंधित विषयों का मार्गदर्शन किया जायेगा तथा अध्ययन हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा विषयों की अच्छी स्टडी कराने हेतु असाइनमेंट भी दिये जायेंगे। यह सुविधा एक्सटर्नल में नहीं थी। यूनिवर्सिटी के ओपन स्टडी सेंटर के जरिए पुणे, अहमदनगर व नासिक जिलों में एडमिशन के अनुसार स्टडी सेंटर्स उपलब्ध कराये जायेंगे। दूरस्थ शिक्षा विभाग के जरिए विद्यार्थियों को मराठी व अंग्रेजी मीडियम में स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जायेगा तथा स्टडी सेंटर्स पर हर रविवार को कक्षाएं चलेंगी। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक्सटर्नल के एडमिशन की अपेक्षा डिस्टेंस एजूकेशन के प्रवेश को प्राथमिकता दी है और इस वजह से एक्सटर्नल कोर्सेस चरणबद्ध तरीके से खत्म होंगे।