शराब बिक्री के लिए अनूठी तरकीब, भगवान की मूर्ति के नीचे शराब की अंडरग्राउंड टंकी, टेक्निक देखकर पुलिस के भी होश उड़े 

 

यवतमाल : समाचार ऑनलाईन –  शराब बिक्री के लिए एक विक्रेता ने अनूठा तरीका अपनाते हुए तकनीक का इस्तेमाल करते हुए भगवान की मूर्ति के नीचे शराब की टंकी बनाई है. पुलिस की नज़र से बचने के लिए भगवान की मूर्ति के नीचे भूमिगत टंकी बनाकर वह शराब तस्करी कर रहा था. आख़िरकार इस शराब विक्रेता की तकनीक का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

पुलिस भी तकनीक देखकर दंग रह गई 
सचिन इंगले इस शराब विक्रेता का नाम है. यवतमाल के जाम वाकडी के सचिन ने पुलिस की नज़र से बचने के लिए भगवान की मूर्ति के नीचे जमीन में तीन फ़ीट का खोल कर अंडरग्राउंड टंकी बनाया था. उसमे एक ड्रम रखकर कूलर में पानी के मोटर का इस्तेमाल करता था. इसके जरिये वह अवैध रूप से शराब बिक्री का काम कर रहा था।  एक बटन के जरिए वह मशीन शुरू करके ग्राहकों को शराब देता था।  उसके इस तकनीक को देखकर पुलिस का भी दिमाग घूम गया है।
3 फ़ीट के गड्ढे के ड्रम में शराब रहता था 
जहां पर उसका शराब का स्टॉक था वहां उसने 3 फ़ीट का गड्ढा खोद रखा था. उसमे एक प्लास्टिक टंकी थी. उसमे मोटर लगा था. यहां से बदबू नहीं आये इसलिए वह पर ड्रम को सही तरीके से ढंक कर रखा गया था. उस पर पत्थर रखा हुआ था. ग्राहकों के शराब की गिलास वह धोकर रखता इस लिए पता नहीं चल पा रहा था.
किसी को संदेह न हो इसलिए शराब बिक्री करने वाले ने मंदिर के नीचे शराब जमा करने के लिए मोटा पाइप लगाया था. शराब निकालने के लिए बार-बार भगवान की मूर्ति उठाने की जरुरत नहीं हो और किसी व्यक्ति को संदेह नहीं हो इस लिए उसने कूलर में इस्तेमाल होने वाली मोटर पंप का उपयोग किया था. इसे इलेक्ट्रिक सप्लाई दी गई थी. एक बटन से वह शराब निकाल लेता था.
पुलिस ने कई बार उसके घर पर छापा मारा था 
अवैध शराब भगवान की मूर्ति के नीचे रखे ड्रम में था जिसके लिए अलग पाइप लगी थी. पुलिस ने न जाने कितनी बार उसके घर पर छापा मारा था लेकिन हर बार खाली हाथ लौटती थी. लेकिन इस बार मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसने मूर्ति के नीचे की तलाशी ली और सच्चाई सामने आई. सचिन इंगले फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.