FB पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए मिली कुरान बाँटने की अनोखी सजा

– लड़की को धार्मिक भावना आहत करने का दोषी पाया गया था

– ऋचा भारती अदालत के फैसले से नाराज


समाचार ऑनलाइन- हमारे देश में धार्मिक उथल-पुथल पैदा करने या साम्प्रदायिक भावनाओं को भडकाने वाले लोगों को सजा दी जाती है. इस बार भी एक ऐसी लड़की को धार्मिक भावना आहत करने के जुर्म में सजा दी गई है, लेकिन ये सजा बहुत अनोखी है. जी हाँ, आप भी सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे क्योंकि सजा के तौर पर इस लड़की को कुरान बाँटने की सजा सुनाई गई है. इस तरह की सजा के सामने के आने के बाद से मामले ने ऐसा तूल पकड़ा है कि इसके विरोध में कुछ धार्मिक संगठन सड़कों पर उतर आए हैं.

क्या है मामला

बता दें कि छात्रा ऋचा भारती को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में रांची (झारखंड) की एक कोर्ट ने कुरान बांटने का आदेश दिया था. ऋचा भारती नाम की लड़की ने कुछ दिन पहले मोब लीचिंग मुद्दे पर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद उस पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया था. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी इस फैसले पर नाराज़गी जताई है.

पांच प्रतियां वितरित करने का आदेश

कोर्ट ने ऋचा को यह कहते हुए बरी किया है कि सजा के रूप में तुम्हें कुरान की पांच प्रतियां वितरित करनी होगी. इसके बाद लड़की के वकील ने अदालत को भरोसा दिलाया है कि वो अगले 15 दिनों में आदेश का पालन करेगी. ऋचा भारती को कुरान की एक प्रति अंजुमन इस्लामिया कमेटी को तथा बाकि चार प्रतियां  विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में बाँटने के निर्देश दिए हैं.

ऋचा भारती ने अदालत के फैसले पर जताई आपत्ति

कॉलेज स्टूडेंट ऋचा भारती ने अदालत के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है. ऋचा का कहना है कि पहले भी ऐसे कई अपराध हुए हैं. उन्होंने उस समय दोषी को हनुमान चालीसा और गीता पढ़ने के लिए क्यों नहीं कहा?  ऋचा भारती ने इस आदेश को मानने से इंकार कर दिया है, अब देखना यह है कि ऋचा के इस निर्णय पर अदालत क्या दृढ़ रुख अपनाएगी.