केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मायावती, डीजीपी ओपी सिंह ने डाला वोट

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात से शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न होगा। इसी कड़ी में गृह मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने गोमतीनगर में स्कॉलर्स होम स्कूल में आज सोमवार सुबह 7.30 बजे वोट डाला।

मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, “इस बार जीत का अंतर पहले से बेहतर रहेगा। सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करें, यह लोकतंत्र के हित में है।” उन्होंने कहा, “किसी भी प्रत्याशी का कैरेक्टर रोल लिखने का अधिकार जनता को होता है। मैंने लखनऊ के मतदताओं के ऊपर सबकुछ छोड़ दिया है। इस बार भारी बहुमत से यहां भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा, “लोग सोच-समझकर वोट डालें। महिलाएं घर से निकल कर भी वोट करें। आपका वोट बहुत कीमती है।” पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा, “चार चरण के मतदान हो चुके हैं। हमारी सुरक्षा व्यवस्था लगातार मुस्तैद नजर आई है। इस बीच कहीं कोई अप्रिय घटना अभी तक सुनाई नहीं दी है।”

नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा, “इस बार 412 का टारगेट है।” पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि जीत का अंतर लखनऊ में पिछली बार से ज्यादा होगा, क्योंकि राजनाथ सिंह ने काफी काम कराया है। पांचवें चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।