घर में ही दीदी को बेनकाब किया शाह ने, कहा- इन्होंने ही बंगाल में दंगे कराए और ट्रेनें जला दी

समाचार ऑनलाइन –  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा CAA के विरोध में राजनीतिक लाभ के लिए ममता दीदी ने बंगाल में दंगे कराएं, ट्रेनें जला दी गई, रेलवे स्टेशन जला दिया गया, लेकिन मैं यह बताने आया हूं कि 70 साल से जो शरणार्थी यहां आए हैं हम उनको नागरिकता देकर रहेंगे।

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी यह यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है। ये यात्रा सिंडीकेट को समाप्त करने की यात्रा है। ये यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है। ये यात्रा धुसपैठ समाप्त करने की है। ये यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है।  याद रहे, ममता दी ने शरणार्थियों का नागरिकता का मुद्दा तब उठाया जब वह विपक्ष में थीं। जब पीएम मोदी सीएए लेकर आए, तो वह विपक्ष में फिर से कांग्रेस और कम्युनिस्टों के साथ खड़ी हैं