केंद्रीय कर्मचारियों को ‘बजट’ में मिलेगी ‘खुशखबरी’! वेतन में हो सकती है ‘इतने’ हजार की वृद्धि  

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए नया साल खुशनुमा हो सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2020 से कोई गुड न्यूज मिल सकती है, जो कि 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. अगर सूत्रों की मानी जाए तो 28 फरवरी, 2020 के बाद, केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान कर सकती है.

अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ-साथ राज्यों के कर्मचारी लाभान्वित होंगे. बताया जा रहा है कि सरकार DA में 4फीसदी की वृद्धि कर सकती है. फलस्वरूप कर्मचारी का महंगाई भत्ते में 17% से बढ़कर 21% की बढ़ोतरी हो जाएगी. बता दें कि ये वृद्धि जुलाई 2019 से दिसंबर 2019 तक प्रभावी रहेगी.

इतनी बढ़ेगी सैलरी

यदि DA में 4% की वृद्धि होती है, तो लेवल 1 स्तर के कर्मचारी का वेतन 720 रुपये तक बढ़ जाएगा, जबकि  कैबिनेट सचिव स्तर के अधिकारियों की सैलरी बढ़कर 10,000 रुपये तक हो जाएगी.

गुजरात की सरकार ने बढ़ाया DA

बता दें कि गुजरात सरकार ने हाल ही में DA में 5% की बढ़ोतरी की है, जिसका करीब 10 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचा है. अब इन कर्मचारियों का DA बढकर 17%  हो गया है.

visit : punesamachar.com