Union Budget 2020: सरकार बेचेगी LIC में अपनी हिस्सेदारी, LIC का आएगा IPO:  निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की गई, जिसने सभी को चौंका दिया है. आज (शनिवार) उन्होंने बजट पेश करते हुए इस बात की घोषणा की है.

LIC का IPO आएगा

उन्होंने आगे बताया कि इस कार्य के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाया जाएगा. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, ‘सरकार IPO द्वारा LIC में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव रखती है. अर्थात IPO के जरिए सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. ऐसा करके  सरकार पैसे इकट्ठा करेगी.’

बता दें कि वर्तमान में LIC में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है.

IDBI बैंक का भी हिस्सा बेचेगी सरकार
बता दें कि सरकार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का भी कुछ बचा हुआ हिस्सा बेचने की योजना बना रही है.

1.05 लाख करोड़ रुपये विनिवेश का ‘लक्ष्य’
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 1.05 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं, वित्त वर्ष 2021 में विनिवेश का लक्ष्य 2.1 लाख करोड़ रुपये रखा है. वर्तमान वित्त वर्ष में सरकार द्वारा अभी तक करीब 18,094.59 करोड़ रुपये विनिवेश किया गया है.