दुर्भाग्य! कोरोना काल में धारावी पैटर्न को चर्चा में लाने वाले पुलिस अधिकारी रमेश नांगरे का निधन

धारावी : ऑनलाइन टीम – पिछले साल मुंबई में कोरोना का एक बड़ा प्रकोप था। साथ ही एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी में कोरोना का कहर था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी रमेश नांगरे का निधन हो गया है। एक समय कोरोना पूरी तरह धारावी में हावी हो गया था। इस दौरान धारावी कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट था। उस समय धारावी पुलिस स्टेशन के तत्कालीन इंस्पेक्टर और सहायक पुलिस आयुक्त रमेश नांगरे ने अपनी ड्यूटी की थी।

धारावी में रमेश नंगारे ने बहुत अच्छे से अपनी सेवा दी थी। नांगरे ने कोरोना के समय में अतुलनीय काम किया था। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने खुद कोरोना काल के दौरान धारावी में उनके काम के लिए उन्हें सम्मानित किया था। जिसके बाद धारावी पैटर्न की विश्व स्तर पर चर्चा हुई थी। रमेश नांगरे को कई सम्मानों से सम्मानित किया गया था।

बता दें कि रमेश नांगरे ने 2 दिन पहले कोरोना वैक्सीन लिया था। रमेश नंगारे का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। नांगरे की मौत से पुलिस विभाग को बहुत दुख पहुंचा है। उनके निधन पर शोक व्यक्त किया जा रहा है।