किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 20 हज़ार बैंक शाखाओ से किसानो को मिलेगा 3 लाख का तोहफा 

नई दिल्ली, 25 फरवरी  – 29 फरवरी का दिन किसानो के लिए बड़ा दिन साबित होने वाला है. 29 फरवरी को यूपी के चित्रकूट में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है।  इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानो को किसान योजना का लाभ एवं किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) देंगे। 29 फरवरी को ही 20 हज़ार बैंक शाखाओ में किसानो को केसीसी जारी किये जाएंगे।
इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री चाहते है कि किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाए।  इसके जरिये किसान खेती के लिए 3 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकते है. यह कर्ज 4% की दर से मिलता है।
एफपीओ को सरकार से 15 लाख की मदद 
तोमर ने बताया कि 10 हज़ार  नए किसान उत्पादक संगठनों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।  कृषि को बढ़ावा देने के लिए हर एफपीओ को सरकार से 15 लाख रुपए की मदद मिलेगी।
कितना है कर्ज का बोझ 
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर  से संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार देश के हर किसान पर औसतन 47  हज़ार रुपए का कर्ज है।  जबकि हर किसान पर औसतन 12130 रुपए का कर्ज साहूकारों का है।
तीन करोड़ नए कार्ड बनाने का टार्गेट
फ़िलहाल देश में 6. 67 करोड़ एक्टिव किसान क्रेडिट कार्ड है. पीएम-किसान सम्मान निधि के करीब 3 करोड़ लाभार्थी थे. बैंको के पास पहले से ही इसके लाभार्थियों की अधिकांश जानकारी मौजूद है.