किसी भी परिस्थिति में 25 नवंबर तक होगी सत्ता स्थापना, शिवसेना के ‘इस’ मंत्री ने कहा

मुंबई : पुलिस समाचार ऑनलाइन- लगता है महाराष्ट्र में सत्ता स्थापना को लेकर जारी महाभारत जल्द ही खत्म हो सकती है. क्योंकि हाल ही में शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने बयान दिया है कि, किसी भी हालात में 25 नवंबर तक राज्य में महा शिवसेना आघाडी की सरकार बन जाएगी. सत्तार ने यह बड़ी बात एक मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है.

इसी दौरान उन्होंने बताया कि,  शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सभी विधायकों को तुरंत मुंबई बुलाया है. सभी विधायकों को पहचान पत्र के रूप में अपने साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड लाने को कहा गया है. साथ सभी विधायकों को चार से पांच दिनों की तैयारी के साथ आने के निर्देश भी दिए गए हैं.

5 सालों तक शिवसेना का ही उम्मीदवार मुख्यमंत्री बनेगा

अब्दुल सत्तार ने कहा कि, इससे पहले शिवसेना ने भाजपा से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की थी. लेकिन अब पांच सालों तक शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा. उनके मुताबिक शिवसेना आघाडी के सभी दल किसानों के लिए मिलकर काम करेंगे. इसलिए कहा जा सकता है कि, सही मायनों में यह किसानों की सरकार होगी.

पैन कार्ड, आधार कार्ड लाने का आदेश

अब्दुल सत्तार के मुताबिक, सभी विधायकों को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक मातोश्री में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. हमें पूरी तैयारी से आने के लिए कहा गया है. साथ में पैन कार्ड और आधार कार्ड लाने का आदेश दिया है. अब्दुल सत्तार ने कहा है कि राज्यपाल की जानकारी के लिए कि सभी हस्ताक्षर और फोटो विधायकों के ही हैं, इसलिए पहचान पत्र बुलाए गए हैं.

इसमें कोई शक नहीं है कि, महाशिव आघाडी की ही सरकार बनेगी

सत्तार ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार महाशिव आघाडी की ही बनेगी. साथ ही उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि, आगामी हफ्तों में सरकार बन जाएगी, एक या दो दिन आगे-पीछे हो सकते हैं.