UIDAI Address Update : ‘रेंट एग्रीमेंट’ के जरिये नहीं हो पा रहा ‘आधार कार्ड’ में ‘एड्रेस अपडेट’? अपनाएं ये ‘प्रोसेस’ झटपट होगा काम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अगर आप किराए के मकान पर रहते हैं और आपके आधार में आपका पर्मनेंट एड्रेस दिया हुआ है तो आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने किराए के पते को अपने आधार में अपडेट कर सकते हैं। हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (ईआईडीएआई) ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इसे आप रेंट एग्रीमेंट के जरिये अपने आधार कार्ड के पते को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि, इसकी भी एक शर्त है। किसी भी तरह के रेंट एग्रीमेंट के जरिये आप आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट नहीं करवा सकते।

इसके लिए आधार धारक के पास रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए। इसके लिए रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट आपके नाम से बना होना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको अपने घर के किसी और सदस्य के आधार में घर का पता बदलवाना है तो आप वेलिडेशन लेटर के जरिए ऐसा कर सकते हैं।

ऑनलाइन आधार कार्ड एड्रेस ऐसे करें अपडेट –
– सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in खोलें।
– होमपेज पर माय आधार में जाएं और अपडेट यॉर आधार विकल्प में अपडेट यॉर एड्रेस ऑनलाइन पर क्लिक करें।
– यहां प्रोसीड टु अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें. रेंट एग्रीमेंट अपलोड करने के लिए आपको पहले अपने रेंट एग्रीमेंट को स्कैन करना होगा।
– इसके बाद आप स्कैन किए डॉक्यूमेंट का पीडीएफ बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
– आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग-इन करें।
– इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
– ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं।

इसके अलावा स्थायी नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड पता बदलते हैं तो अपने रेंट एग्रीमेंट की मूल प्रति यानि ओरिजनल कॉपी साथ ले जाएं। फोटोकॉपी की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकारी मूल दस्तावेज को स्कैन करेगा और वापस लौटा देगा।  बता दें कि आधार सेंटर से एड्रेस अपडेट कराने के लिए आपको 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।