उद्धव ठाकरे कल लेंगे सीएम पद की शपथ, आज राज्यपाल ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

नई दिल्ली, 27 नवंबर – कल तमाम राजनीतिक घटनाक्रम के बाद ऐसी स्थिति बनी की अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर की शाम साढ़े 6 बजे शपथ लेंगे। इस बीच राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने आज बुधवार की सुबह 8 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया हैं.

प्रोटेम स्पीकर विधायकों को दिलाएंगे शपथ 
प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर बुधवार को सभी विधायकों को शपथ दिलायेंगे। इससे पहले भगत सिंह कोशियारी ने मंगलवार को बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबकर को महाराष्ट्र विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया हैं. कोलंबकर वडाला से 8 बार से विधायक है.
इससे पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने मंगलवार की शाम को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के रूप में चुना है. यह निर्णय एक होटल में तीनों दलों की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पार्टी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के राजू शेट्टी, समाजवादी पार्टी के अबू आजमी और इन दलों के सभी विधायक मौजूद थे. इस गठबंधन को महाराष्ट्र विकास आघाडी नाम दिया गया है.
कल मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दिया था
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पहल्रे देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह बुधवार को शाम 5 बजे तक बहुमत साबित कर देंगे। लेकिन इसी बीच उपमुख्यमंत्री पद से अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ऐसे हालात बने कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि अजीत पवार के इस्तीफा देने के बाद उनके पास संख्याबल नहीं रह गया है.