उद्धव ठाकरे नेतृत्व करे, तीनों दलों के नेताओं की इच्छा

नई दिल्ली, 22 नवंबर – कांग्रेस,राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना  के नेताओं की आज एकसाथ बैठक होगी। बैठक में सब कुछ तय किया जाएगा। नई सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे ही करे, ये तीनों दलों के नेताओं का मत है, यह बयान शिवसेना नेता संजय राऊत ने दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए जरुरी प्रक्रिया आने वाले दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
कौन होगा मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा और वह 5 वर्ष रहेगा। मुख्यमंत्री पद पर शिवसैनिक रहेंगे इसके लेकर तीनों दल सहमत है. भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद का ऑफर आया है क्या? इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तीनों दल सहमत हो गए है.
उद्धव ठाकरे को सम्मान मिलेगा 
ऐसे में इस तरह का ऑफर देने का वक़्त निकल गया है. केंद्र में पद दिया तो भी महाराष्ट्र में अब शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनेगी। महाराष्ट्र के मन में और जनता की इच्छा है कि उद्धव ठाकरे को सम्मान दिया जाये, उन्हें सम्मान मिलेगा इसमें कोई संदेह नहीं।