उद्धव ठाकरे ने बताया, आखिर क्यों 25 साल पुराने गठबंधन के साथी को छोड़ा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता लगभग लगभग साफ हो गया है. तीनों पार्टियों के बीच हर मुद्दे पर सहमति बन गई है. उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार देर शाम तक किसी भी वक्त तीनों पार्टियों की तरफ से सरकार बनाने की घोषणा की जाए. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों के साथ बैठक की है. बैठक में उन्होंने विधायकों को बताया कि गठबंधन का रास्ता साफ हो गया है और हम सरकार बनाने जा रहे है. इस मौके पर उन्होंने अपने विधायकों को बताया कि आखिर उन्होने अपने 25 साल पुराने गठबंधन के साथी को क्यों छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वे लगातार झूठ बोल रहे थे. आपने हाल के वर्षों में देखा होगा कि उन्होंने क्या कहा था और क्या किया? उन्होंने कहा कि अब हम एक नए गठबंधन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने ये नहीं कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा? लेकिन विधायकों ने जोर दिया कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बने.

14-14-14 का फॉर्मूला तय
उम्मीद की जा रही है कि आज गठबंधन और सरकार बनाने की घोषणा कर दी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों सहयोगी पार्टियों के बीच मंत्री पद को लेकर 14-14-14 का फॉर्मूला तय हुआ है. इसकी आधिकारिक जानकारी बाद में ही मिल पाएगी. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो शनिवार 23 नवंबर को तीनों दलों के प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.