महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन को लेकर उद्धव ठाकरे ने कही बड़ी बात, बोले- ‘ऐसा हुआ तो आवश्यक निर्णय लेने होंगे’

मुंबई : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने की बात चल रही है। इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना एक गंभीर विषय है। यदि इसी तरह मरीजों की संख्या बढ़ती रहे तो आवश्यक निर्णय लेने होंगे।

बजट सत्र कल ही संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर टिप्पणी की। मनसुख हिरेन मामले में भी चर्चा हुई। सीएम ठाकरे ने कहा कि सचिन वाझे का नाम शिवसेना के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि, इस मुद्दे पर बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि सचिन वाझे का शिवसेना के साथ कोई संबंध नहीं है और सभी आरोपों का खंडन किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना एक गंभीर विषय है। इसी तरह यदि रोगियों की संख्या बढ़ती रहे तो आवश्यक निर्णय लेना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में सभी नियमों का पालन करें।