संकट में है उद्धव सरकार! बीजेपी बोली- हम देंगे समर्थन

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश की आर्थिक राजधानी मुंबई यानि की पुरे महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों की सरकार चल रही है। हालांकि बीजेपी चुनाव तो जीत गयी लेकिन सरकार बनाने में असफल रही। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले कुछ समय से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों के बीच मतभेद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

 

इस बीच बीजेपी नेता सुधीर मुंगटीवार के बयान से एक बार फिर संकेत मिलते हैं कि बीजेपी राज्य की सियासत पर करीब से नजर रखे हुए है और संकट की स्थिति में वह उद्धव ठाकरे सरकार को समर्थन दे सकती है। बीजेपी नेता सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि अगर एनसीपी और कांग्रेस उद्धव ठाकरे सरकार से समर्थन वापस ले लेती हैं तो बीजेपी कुछ सीमित मुद्दों पर उसे समर्थन दे सकती है।

उन्‍होंने कहा, ‘शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन विचारधारा पर आधारित था। अगर एनसीपी और कांग्रेस उन पर दबाव बनाती है तो उन्‍हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां तक क‍ि अगर वे सरकार से बाहर हो जाते हैं, तब भी हम कुछ निर्धारित मुद्दों पर सरकार को समर्थन देंगे।’