Udayanraje Bhosale | उदयनराजे के काफिले में नई BMW TEX 5  की एंट्री 

सातारा (Satara News) : सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) के कुछ शौक निराले है।  उन्होंने बुधवार को पुणे (Pune) से नई  बीएमडब्लू (BMW) कार खरीदी।  पुणे के बवेरियन मोटर्स प्रा लि (Bavarian Motors Pvt. Ltd.) से उन्होंने BMW TEX 5 गाड़ी खरीदी है।  उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) ने इस नई गाड़ी का नंबर भी हमेशा की तरह जेम्स बॉन्ड (James Bond) सीरीज का  नंबर 007 लिया है।

उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) की इस  गाड़ी का काफी स्पीड है।  उनकी हर गाड़ी का एक अलग इतिहास है यह कहना गलत नहीं होगा।

 

उदयनराजे ने अपने जीवन में कम उम्र में ही पहला वाहन ख़रीदा था।  वे जिस्पी (Gypsy) के बाद महिंद्रा (Mahindra) कंपनी की उस वक़्त की शानदार गाड़ी खरीदी थी।  इसके बाद टाटा सियार, टाटा इस्टेट (Tata Estate), स्कॉर्पियो (Scorpio), मर्सिडीज (Mercedes), ऑडी (Audi), सफारी (Safari), पजेरो (Pajero) जैसी कई गाड़ियां उनके काफिले में एक के बाद एक जमा होती गई।

 

फ़िलहाल उनके पास फोर्ड इंडी (MH 11 AB 007)  कार थी।  इसके बाद अब उन्होंने बीएमडब्लू कंपनी की TEX 5  गाड़ी बुधवार को  पुणे (Pune) से खरीदी।

 

उदयनराजे भोसले जब कॉलेज में थे तब उनका झुकाव राजनीति से ज्यादा वाहनों और रेसिंग में था।  उनकी पढ़ाई विदेश में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile Engineering) से हुई है।  साथ ही उन्होंने लंदन से एमबीए (MBA) भी किया है. इस दौरान उनका रेसिंग का शौक था।  लंदन, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों में वे हमेशा रेसिंग ट्रैक (Racing track) पर नज़र आये।

 

 

Pune ACP Transfer | एसीपी विजयकुमार पलसुले की क्राइम ब्रांच में नियुक्ति! ACP गलंडे की ट्रैफिक जबकि ACP देशपांडे की स्पेशल ब्रांच में नियुक्ति