उबर कैब ने बढ़ाई सुरक्षा ,सवारी और ड्राइवर्स की मांगे पूरी 

नई दिल्ली | समाचर ऑनलाइन

दिन पे दिन कैब ड्राइवर्स और कैब सवारियों की शिकायते बढ़ती जा रही है। आये दिन कैब ड्राइवर द्वारा महिला सवारी को धमकी देने और रेप का मामला सामने आ रहा है। ऐसे में सभी कैब ड्राइवर्स पर संदेह पैदा होता है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए टैक्सी सेवा ‘उबर’ जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’78dc8ac7-c878-11e8-89b3-c7b6834651d8′]

भंगार की दुकान से लाखों का माल चोरी

इस नए फीचर के जरिये कैब ड्राइवर और सवारी एक दूसरे के मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे। कॉल करने पर उबर एप्लीकेशन के जरिये ही दोनों एक दूसरे से बात कर सकेंगे। जिससे दोनों को एक दूसरे का नंबर पता नहीं चलेगा। उबर इंडिया एन्ड साउथ एशिया प्रेजिडेंट प्रदीप परमेश्वर ने बताया कि, इस टेक्निक पर हम निवेश कर रहे है और जल्द ही इसे भारत में शुरू किया जायेगा।

[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00NLASVBQ,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b7950f24-c878-11e8-9609-0ddbe87ae9f2′]

उन्होंने बताया कि, सवारी और ड्राइवर्स दोनों ने ही इस बदलाव की मांग की थी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सहित कुछ देशों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। उबर इंडिया के प्रमुख ने कहा कि कंपनी कई शहरों में फुटप्रिंट बढ़ाने पर काम कर रही है। उबर अभी 31 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होंने आगे कहा, हम महिंद्रा एंड महिंद्रा से इलेक्ट्रिक व्हीकल, टैक्सी सर्विस के लिए शुरू करने की बात कर रहे है।