ऊबर कैब में शेयरिंग महिला पत्रकार को पड़ी भारी, को-पैसेंजर ने की मारपीट

मुंबई: ऊबर कैब में शेयरिंग करना पत्रकार उश्नोता पॉल बहुत भारी पड़ा। पॉल के साथ यात्रा कर रही एक दूसरी महिला ने उनके साथ मारपीट की। पत्रकार ने ऊबर इंडिया को किए गए ट्वीट में अपना अनुभव बयां किया है। उन्होंने लिखा कि महिला ने बेहद बदतमीजी भरे अंदाज़ में ड्राइवर से कहा कि मैं ज्यादा पैसे दे रही हूं और तुम मुझे सबसे लास्ट तक ड्रॉप करो। जब मैंने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो वह मेरे ऊपर भड़क गई और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी।  वह मुझ पर चिल्लाती रही लेकिन मैं शांत रही। अंत में लोवर परेल के उरमी एस्टेट के पास पहुंचने पर उसने हद पार कर दी और मुझ पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए मुझे चिंकी कहा।
कंपनी ने नहीं बताया नाम
उश्नोता ने यह भी लिखा कि उन्होंने महिला का फोटो खींचने की भी कोशिश की लेकिन उसने फोन छीनकर तोड़ने की धमकी दी। उश्नोता के मुताबिक, महिला ने कैब से उतरने से पहले उसने उनपर हमला कर दिया। उनके बाल खींचे और चेहरे पर नाखून से हमला किया। हालांकि, ऊबर ने इस मामले में आरोपी महिला की पहचान के प्राइवेसी पॉलिसी का हवाला देते हुए बताने से इनकार कर दिया। वहीं, उश्नोता ने पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर लिखवाई।