रेगुलेटर खराब होने से लगी आग में झुलसी दो महिलाएं

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  रेग्युलेटर खराब होने से गैस लीकेज होकर घर में लगी आग में दो महिलाएं झुलस गई हैं। रविवार की सुबह 11 बजे के करीब चिंचवड के इंदिरानगर झोपडपट्टी में यह घटना घटी। इसमें लक्ष्मी विलास धोतरे (35) और संगिता गणेश पवार (27) नामक महिलाएं घायल हुई हैं। उन्हें तत्काल संत तुकाराम नगर स्थित पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
पिंपरी मनपा दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरानगर झोपडपट्टी में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। मृत्यु के बाद तीसरे दिन की विधि का कार्यक्रम चल रहा हूँ। इसमें भोजन पकाने के लिए गैस सिलेंडर लाया गया था। इस सिलेंडर के रेग्युलेटर में से गैस लीकेज हो रही थी, जिससे घर में आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग भड़क उठी, हालांकि पास- पड़ोस के लोगों ने टूर बचाव कार्य शुरू किया। तब तक मनपा दमकल की टीमें भी वहां पहुंची। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में घर में काम कर रही दो महिलाएं झुलस गई हैं। इस झोपडपट्टी में संकरे रास्तों और इलेक्ट्रिक पोल से लटकनेवाली वायरों की वजह से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।