मौज मस्ती के लिए दोपहिया चुरानेवाले शातिर पर शिकंजा

सवा चार लाख की 12 दोपहिया बरामद; वाकड़ पुलिस की कामयाबी
 
पिंपरी। मौजमस्ती के लिए दोपहिया वाहनों की चोरी करनेवाले एक शातिर बदमाश पर शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त करते हुए पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस ने उसके पास से करीबन सवा चार लाख रुपए की 12 दोपहिया बरामद की है। दिलीपकुमार शालिग्राम विश्वकर्मा (22, निवासी ठोंबरे चाल, पेरिस कालोनी, तापकीर नगर, कालेवाडी, पुणे) ऐसा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है।
पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाकड़ थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बिभीषण कन्हेरकर और पुलिस नाईक विजय गंभीरे को मुखबिर से विश्वकर्मा के कालेवाड़ी के पाचपीर चौक में आने की खबर मिली। इसके अनुसार पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया। उसने पूछताछ में मौज मस्ती के लिए 12 दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदातें स्वीकारी। उसके पास से पुलिस ने चार लाख 22 हजार रुपए के दोपहिया बरामद किए हैं।
दिलीपकुमार विश्वकर्मा की गिरफ्तारी के बाद वाकड़ पुलिस थाने में दर्ज 7 और शिक्रापूर पुलिस थाने में दर्ज एक कुल आठ मामले उजागर हुई हैं। अन्य चार वाहनों के मालिकों की खोजबीन जारी है। इस कार्रवाई को वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, पुलिस निरीक्षक संतोष पाटील, सुनील टोणपे, सहायक निरीक्षक संतोष पाटील, अभिजीत जाधव, उपनिरीक्षक सिद्धनाथ बाबर, सहायक उपनिरीक्षक बिभीषण कन्हेरकर, कर्मचारी बाबाजान इनामदार, विक्रम जगदाळे, नितीन ढोरजे, बापूसाहेब धुमाल, नितीन गेंगजे, सचिन नरूटे, विजय गंभीरे, विक्रम कुदल, जावेद पठाण, प्रमोद कदम, प्रशांत गिलबिले, अतीश जाधव, कल्पेश पाटील, तात्या शिंदे, सुरज सुतार की टीम ने अंजाम दिया।