शराब पीने के लिए दोपहिया चुरानेवाला शातिर धराया

पिंपरी । संवाददाता : शराब पीने का शौक पूरा करने के दोपहिया चुरानेवाले एक शातिर चोर पर पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 की टीम ने शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त की है। उससे वाकड़ पुलिस थाने की सीमा से चुराए गए तीन दोपहिया बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि ऊर्फ राजेश बंडू थोरात निवासी म्हातोबानगर झोपडपट्टी, वाकड, पुणे है।
यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मोहन शिंदे के अनुसार, गणेशोत्सव की पृष्ठभूमि पर पेट्रोलिंग के दौरान यूनिट के हवलदार नारायण जाधव को वाहनचोरी करनेवाला एक शातिर वाकड़ की म्हातोबानगर झोपडपट्टी में है। इसके अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल कदम, कर्मचारी वासुदेव मुंढे, आदिनाथ मिसाल, नारायण जाधव, धर्मराज आवटे, संजय गवारे, लक्ष्मण आढारी, गोविंद चव्हाण, सुनील गुट्टे, सुरेश जायभाये, तुषार काले, धनाजी शिंदे, अजिनाथ ओंबासे की टीम ने वहां जाल बिछाकर रवि को धरदबोचा। पूछताछ में पहले तो आरोपी आनाकानी करता रहा, मगर सख्ती बरतने पर उसने वाहनचोरी की वारदात स्वीकारी।
रवि ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने और अपने अन्य शौक पूरा करने के लिए दोपहिया चुराता और उन्हें औने पौने दाम पर बेच देता। उसने यह भी बताया कि म्हातोबानगर झोपडपट्टी में उसकेे घर के सामने ट्रांसफार्मर के पास उसने चोरी की तीन दोपहिया चुराई है। इससे पहले कि वह ग्राहक खोजकर उन्हें बेच देता पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसके पास से 90 हजार रुपए की तीन दोपहिया बरामद की गई हैं। यही नहीं उसने वाकड, हिंजवडी और निगडी पुलिस थानों में दर्ज तीन वाहनचोरी के मामले भी स्वीकार किये हैं। रवि पुणे ग्रामीण पुलिस के रिकॉर्ड पर दर्ज एक शातिर अपराधी है। 2016 में उसके खिलाफ वडग़ांव मावल थाने में चोरी के दो मामले दर्ज हैं।