भीमा कोरेगांव मामले में इंसाफ के लिए मंत्रालय तक दोपहिया रैली

पिंपरी। तीन साल पहले भीमा कोरेगांव दंगा मामले में संभाजी भिड़े और 1500 अन्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? इस बारे में आंबेडकरवादी आंदोलन की जनता में काफी असंतोष है। इसका जवाब मांगने के लिए 28 जनवरी को पिंपरी से लेकर मंत्रालय तक दो हजार कार्यकर्ताओं की दोपहिया रैली का आयोजन किया गया है। भीमा कोरेगांव हमले के आरोपियों को कब सजा मिलेगी?  यह रैली राज्य सरकार से इस सवाल का जवाब मांगने के लिए निकाली जा रही है, यह जानकारी भीमा कोरेगांव हमला विरोधी आंदोलन समिति के अध्यक्ष राहुल डंबाले ने दी।
भीमा कोरेगांव हमला विरोधी आंदोलन समन्वय समिति और आंबेडकरवादी आंदोलन के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों की हालिया एक बैठक पिंपरी चिंचवड़ के पिंपरी में संपन्न हुई। इसमें सरकार की नकारात्मक भूमिका पर कड़ी नाराजगी जताई गई। इस बैठक में आरपीआई (आठवले) के शहराध्यक्ष सुरेश निकालजे, मजदूर नेता बाबा कांबले, आरपीआई (अ) महाराष्ट्र प्रदेश सचिव बालासाहेब भागवत, रिपब्लिकन युवा मोर्चा की अध्यक्षा सुवर्णा डंबाले, अनिता सावलेे, रजनीकांत क्षिरसागर, अजिज शेख, महेंद्र सरवदे, शिवशंकर उबाले, संतोष निर्सगंध, प्रमोद क्षिरसागर, मेघा आठवले, अंजना गायकवाड, सिकंदर सूर्यवंशी, गोपाल मोटे, अजय गायकवाड, कुणाल वाव्हलकर, सतिश काले, जयश्री एडके, धम्मराज सालवे, विनोद गायकवाड, यशवंत सुर्यवंशी, अमोल डंबालेे के साथ समन्वय समिति के प्रमुख नेेता उपस्थित थे।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राहूल डंबाले ने कहा कि,  महाविकास आघाडी सरकार संभाजी भिडे को ‘क्लीन चिट’ देकर अपराध से बाहर निकालने के पक्ष में है जोकि निंदनीय है। राज्य सरकार अब ‘अन्याय में भी न्याय की देरी की भूमिका निभा रही है, भीमा कोरेगांव हमले के मामले में आंबेडकरवादी अनुयायियों को न्याय देने में कोई देरी नहीं होगी। इस संबंध में ठोस और सकारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए और इस अपराध का आरोपपत्र तुरंत दायर किया जाना चाहिए। इसके साथ ही आरोपियों को अधिकतम सजा कैसे दी जाएगी, इसके लिए प्रयास करने की मांग इस मामले में गठित समन्वय समिति ने की है। इसी मांग को लेकर उक्त दोपहिया रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कोरोना की पृष्ठभूमि पर सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए, गुरुवार 28 जनवरी को पिंपरी से लेकर मन्त्रालय तक दोपहिया रैली में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से अपील की।