बेकाबू जेसीबी के नीचे आने से दो वारकरियों की मौत

कार्तिकी यात्रा कर पंढरपुर से लौट रहे थे वारकरी

दिवे घाट परिसर में हुई दुर्घटना

 पुणे : समाचार ऑनलाइन – कार्तिकी वारी कर पंढरपुर से पुणे लौट रहे वारकरियों के समूह में अनियंत्रित जेसीबी मशीन घुस गया जिसमें दो वारकरियों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह पुणे जिले के सासवड़ स्थित दिवे घाट परिसर में हुई। मृतकों में संत नामदेव महाराज के 17 वें वंशज सोपान महाराज नामदास का समावेश है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में सोपान महाराज नामदास (36), अतुल महाराज आलसी (24) की मौत हो गई है। घटना को लेकर सासवड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

कार्तिकी यात्रा के लिए संत नामदेव महाराज की पालकी लेकर वारकरी आलंदी से पंढरपुर गए हुए थे। मंगलवार की सुबह वारकरी पालकी लेकर दिवे घाट से पुणे की दिशा में आ रहे थे। सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच सासवड़ से पुणे की ओर निकले हुए जेसीबी मशीन का ब्रेक फेल हो गया जिस कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और जेसीबी उतार से उतरते समय सीधे वारकरियों के समूह में घुस गया।  इसमें गंभीर रूप से घायल हुए सोपान महाराज और अतुल महाराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य वारकरी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दस्ता, नागरिक मदद के लिए पहुंच गए। घायल वारकरियों को हड़पसर के नोबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उतार पर ही जेसीबी मशीन का ब्रेक फेल हो गया था। उस समय चालक से कहा गया था कि जेसीबी नहीं उतारा जाए। जहां जेसीबी खड़ा था वहां से कुछ अंतर पर वारकरी चाय पीने के लिए रूके हुए थे। ब्रेक फेल होने के बावजूद चालक ने जेसीबी शुरू कर उतार से उतरने लगा। उस समय जेसीबी अनियंत्रित हुआ और पहले रिक्शा को उसके बाद वारकरियों के समूह में जा घुसा।

visit : punesamachar.com