देसी पिस्तौल व कट्टे के साथ दो शातिर धराये

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते ने पिंपले गुरव परिसर से दो शातिर बदमाशों को धरदबोचा। उनके पास से एक देसी पिस्तौल और कट्टा के साथ तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। उनके नाम ओंकार किसन शिंगोरे (19, निवासी काटे पुरम चौक, पिंपले गुरव, पुणे) और गणेश हनुमंता मोटे (20, निवासी नवी सांगवी, पुणे) है। ये दोनों भी पुलिस के रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश बताए जा रहे हैं।
फिरौती विरोधी दस्ते के प्रमुख पुलिस निरीक्षक सुधीर अस्पत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, दस्ते की टीम एंटी चेन स्नॅचिंग मुहिम के तहत पेट्रोलिंग कर रही थी। दस्ते के पुलिस नाईक शैलेश सुर्वे और आशिष बोटके को मुखबिर से पता चला कि पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज ओंकार और गणेश पास में अवैध असलहे लेकर पिंपले गुरव परिसर में घूम रहे हैं। इसके अनुसार यहां के बस स्टॉप के पास से दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। उनके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कट्टा व तीन कारतूस आदि 40 हजार के असलहे बरामद किए गए। उनके खिलाफ सांगवी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। उनपर सांगवी थाने में डकैती, जान से मारने की कोशिश जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई को फिरौती विरोधी दस्ते के पुलिस उपनिरीक्षक विठ्ठल बढे, कर्मचारी अजय भोसले, गणेश हजारे, शैलेश सूर्वे, अशिष बोटके, किरण काटकर, उमेश पुलगम, शरीफ मुलाणी, सागर शेडगे की टीम ने अंजाम दिया।