बारामती के पिंपली में पति-पत्नी के झगड़े में मां को बचाने में दो मासूमों की पानी में डूबने से मौत

बारामती/पुणे, 29 मई : पति के साथ हुए विवाद के गुस्से में गांव के बाहर स्थित खदान में जमा पानी में छलांग लगाने वाली मां को बचा लिया गया लेकिन उसके दो छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। पिंपली (ता – बारामती ) में यह घटना घटी. इस घटना में जिस मां को बचाने के लिए बेटे ने पानी में छलांग लगाई उस मां को पति ने सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया।

पुलिस इंस्पेक्टर नामदेव शिंदे से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में हुए झगडे के गुस्से में यह घटना घटी है। शनिवार 29 मई की सुबह तीन बजे यह घटना घटी। सुबह में अतुल सूर्यवंशी और अंजलि सूर्यवंशी (दोनों नि – पिंपली, ता -बारामती ) पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. इस झगडे के बाद विवाहिता ने गुस्से में आत्महत्या करने का निर्णय लिया और पिंपली के खदान के पानी की दिशा में निकल गई। खदान के पास पहुंचने के बाद गुस्से में विवाहिता ने पानी में छलांग लगा दी।

लेकिन अपनी मां को पीछे से देखने आये दो बच्चे दिव्या (उम्र 4 ) और शौर्य (उम्र 2 ) भी मां के पीछे से पानी में गिर गए। इस दौरान पति अतुल पत्नी को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाया। लेकिन अफरा-तफरी में दोनों छोटे बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे छोटे होने की वजह से उन्हें बचाने का मौका नहीं मिला। इस मामले में बारामती शहर पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद दोनों बच्चे का शव निकाल कर उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए सिल्वर जुबली हॉस्पिटल में भेजा गया है. मां को बचाने में दो छोटे बच्चे के अंत से आज कई लोगों के दिल को गहरा दुःख लगा है।