ज्यादा बताकर बेच दिया कम कैरेट सोना, दो सुनारों पर केस दर्ज

पुणे/समाचार ऑनलाइन
ज्यादा बताकर कम कैरेट सोना देने के आरोप में खड़की स्थित मॉर्डन ज्वेलर्स के दो सुनारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम निलेश शांतिलाल जैन और कमलेश शांतिलाल जैन हैं। इस संबंध में अक्षय अनंत शिंदे (29) ने शिकायत दर्ज करवाई है।

अक्षय पुणे शहर युवक कांग्रेस एवं खड़की कैन्टोमेंट ब्लॉक के अध्यक्ष हैं। उन्होंने मॉर्डन ज्वेलर्स से अपने पिता के लिए 23 कैरेट सोने की अंगूठी खरीदी थी, लेकिन जब उन्हें कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने दूसरे सुनार से अंगूठी की जांच कराई। जिसमें यह बात सामने आई की अंगूठी, 23 नहीं बल्कि 16.71 कैरेट की है। इसके बाद अक्षय ने खड़की पुलिस में मामला दर्ज कराया।