यात्री को लूटने वाले आख़िरकार आये पुलिस की गिरफ्त में

पुणे/समाचार ऑनलाइन

मुंबई से पुणे आये एक व्यक्ति से लूटपाट के मामले में बंडगार्डन पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अजय कालीदास पाडले (17, ताडीवाला रोड) और सलीम युसूफ शेख (21, ताडीवाला रोड) हैं। मुंबई निवासी पीड़ित आकाश दिलीप गायकवाड (25) 6 अगस्त को मुंबई से पुणे के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में बस खराब होने के चलते उन्हें पहुँचते-पहुँचते रात हो गई। बस ने उन्हें पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ रात 2.30 बजे के आसपास उतारा। आकाश वहीं रुककर अपने रिश्तेदार का इंतजार कर रहे थे, तभी दोनों आरोपी वहां पहुंचे और आकाश से 200 रुपए की मांग करने लगे। जब आकाश ने इंकार किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और आकाश से 20 हजार रुपए कैश और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

पुलिस को दोनों आरोपियों के ताडीवाला रोड इलाके में होने की खबर मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने उनसे एक सोने की चेन जब्त की है। इस कार्रवाई को बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम.एम.मुजावर व पुलिस निरीक्षक, क्राइम सुनील झावरे के मार्गदर्शन में डीबी के अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप जमदाडे, निखिल जाधव, कैलास डुकरे, अय्याज दड्डीकर, रुपेश पिसाल, नवनाथ डांगे, संतोष पागार, फिरोज शेख, श्रीधर सानप,  सागर जगताप ने अंजाम दिया।