दो एसीपी और एक पीआई को राष्ट्रपति मेडल घोषित

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  आजादी की सालगिरह की पूर्व संध्या पर उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति शौर्य व पुलिस शौर्य मेडल की घोषणा की गई। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस बल के दो एसीपी और एक पीआई को भी राष्ट्रपति शौर्य मेडल घोषित हुआ है। इसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसीपी रामचंद्र जाधव, एसीपी राजाराम पाटिल और पुलिस निरीक्षक (पीआई) बालाजी सोनटक्के शामिल है। एसीपी जाधव को तीसरी बार और एसीपी पाटिल को दूसरी बार राष्ट्रपति मेडल घोषित हुआ है।
आजादी के सालगिरह की पूर्व संध्या ओर देशभर में तीन अधिकारियों को राष्ट्रपति शौर्य मेडल, 177 अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस शौर्य मेडल, 89 अधिकारी व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल और 677 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए पुलिस मेडल घोषित किया गया है। महाराष्ट्र के पांच अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल घोषित हुआ है जिनमें तीन अधिकारी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के 41 अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल घोषित हुआ है।
फ़ोटो: 1 एसीपी राजाराम पाटिल
फ़ोटो: 2 एसीपी रामचंद्र जाधव
फोटो: 3 पीआई बालाजी सोनटक्के