व्यवसायी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुणे : शहर में ऑनलाइन क्रिकेट और टेनिस बेटिंग मामले में मार्केटयार्ड क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण करने के बाद उससे 3 लाख रुपये का पहला हफ्ता लेते हुए क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते ने जाल बिछाकर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अमोल रमाकांत एकबोटे (उम्र 29, नि. बाणेर) और सौरव पांडुरंग माने (उम्र 25) को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वानवडी पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 365, 384, 504, 506, 34 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में 30 वर्षीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायतकर्ता मार्केटयार्ड में रहता है। वो व्यवसायी है। आरोपी ने शिकायतकर्ता के लोटस एप (क्रिकेट-टेनिस-कसीनो) ऑनलाइन बेटिंग गेम खेलने का पासवर्ड और लॉगिन आईडी लिया। इस समय युवक के खाते में 1 हजार प्वाइंट था। इस प्वाइंट का इस्तेमाल कर दोनों आरोपियों ने गेम खेला।

इससे उसे 30 हज़ार प्वाइंट मिले। इस 30 हजार प्वाइंट के बदले 30 लाख रुपये फिरौती मांगे। ऐसे में आरोपी ने शिकायतकर्ता युवक का अपहरण कर खेड शिवापुर ले गया। वहाँ उसे धमकाते हुए सप्ताह में 3 लाख रुपये देने का व्हाट्सअप मैसेज जबरदस्ती उसके मोबाइल से करवा लिया था। इसके बाद उसे छोड़ दिया। उसके बाद युवक ने फिरौती विरोधी टीम के पास जाकर शिकायत की। इसके अनुसार टीम ने छनबीन की। 30 लाख में से 3 लाख रुपये की पहली किश्त लेते हुए आरोपियों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वानवडी स्थित सपना पावभाजी सेंटर के पास इन दोनो को पकड़ा।

पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे, सहायक निरीक्षक लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे, उपनिरीक्षक श्रीकांत चव्हाण, कर्मचारी प्रदीप शितोले, विनोद सालुंखे, शैलेश सुर्वे, सुरेंद्र जगदाले, संग्राम शिनागारे, प्रवीण पड्वल, अमोल पीलाने, प्रदीप गाढे, चेतन शिरवलकर, कर्णवर, कोलेकर ने यह कार्रवाई की।