टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन 27 जुलाई से होंगे सस्ते, 32 इंच का टीवी होगा महंगा

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

जीएसटी काउंसिल बैठक में फेस्टिवल सीजन से पहले ही लोगों और कंपनियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। इस बार फेस्टिवल सीजन में टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन सस्ती मिलेगी। सरकार ने फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, हेयर ड्रायर्स, स्टोरेज वाटर हीटर्स, शेवर्स, वैक्यूम क्लीनर , मिक्सर ग्राइंडर, पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। ये कटौती 27 जुलाई से लागू हो जाएगी।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, फ्रिज और वॉशिंग मशीन के दाम में 7 से 8 फीसदी कम होंगे। इसका फायदा ग्राहकों को होगा। जिससे फेस्टिवल सीजन में 12 से 15 फीसदी बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्र के मुताबित सिंगल डोर के फ्रीज के दाम 900 रुपए और टॉप लोड सेमी ऑटोमेटिक मशीन के दाम 700 रुपए घट जाएंगे। पैनासॉनिक, एलजी और सैमसंग जैसी कंपनियों के मुताबिक जीएसटी घटने से मांग बढ़ेगी।

सूत्र के अनुसार, जीएसटी घटने से इस साल बाजार में 7 से 10 फीसदी की तेजी आएगी। इसके अलावा पेंट और वार्निश पर भी जीएसटी घटने से फेस्टिवल सीजन में इनकी बिक्री बढ़ेगी। वही दूसरी तरफ 32 इंच से ज्यादा के टीवी की कीमत 15 फीसदी बढ़ जाएगी। इसके पीछे रुपए की कमजोरी और वैश्विक स्तर पर पैनल की कीमत बढ़ना प्रमुख कारण है। सुपर प्लास्ट्रोनिक्स के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक, 32 इंच और 40 इंच टीवी के सेगमेंट में अगस्त से कीमत 15 फीसदी बढ़ेगी। इससे बड़े टीवी की कीमत में 7 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। 26 इंच के छोटे टीवी की दरों में 5 फीसदी सस्ते होंगे।

विज्ञापन