60% से घटा पिंपरी बाजार का टर्नओवर!

अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से पिंपरी बाजार के व्यापारियों के कारोबार पर हो रहा बुरा असर

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ शहर के व्यापार का मुख्य केंद्र रहे पिंपरी कैम्प का बाजार पिछले कुछ सालों से खस्ता हालत से गुजर रहा है। इसके लिए मंदी से ज्यादा यहां बढ़ रहे अतिक्रमण और ट्रैफिक की भीषण समस्या जिम्मेदार है। पिंपरी कैम्प के व्यापारियों की मानें तो बीते पांच सालों में उनका कारोबार 60 से फीसदी से घटा है। यहां के अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक समस्या को हल करने को लेकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा व ट्रैफिक पुलिस विभाग की उदासीनता कायम रहने से व्यापारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।

पिंपरी कैम्प व बाजार के अतिक्रमण और ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर यहां के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सत्ताधारी भाजपा की व्यापारी इकाई के शहराध्यक्ष राजू नागपाल के नेतृत्व में पिंपरी मनपा आयुक्त श्रवण हार्डिकर से मुलाकात की। इसमे पिंपरी बाजार की समस्याओं के बारे में चर्चा कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रतिनिधि मंडल में जीतू मंगतानी, रवि नागपाल, परमानन्द मास्टर, ओम रोहरा, नीरज चावला, सुंदर पहुजा, संजय वासवानी, अनिल मायारामाणी आदि शामिल थे।

नागपाल ने बताया कि, बढ़ते अतिक्रमण और ट्रैफिक की दिन ब दिन भीषण बनते जा रही समस्याओं के चलते पिंपरी वासियों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है, साथ में यहाँ के व्यापारियों के कारोबार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बीते 10 सालों से यहां के अतिक्रमण हटाने और सड़क पर पार्किंग के सफेद रंग के पट्टे मारने की मांग की जा रही है। मगर प्रशासन उसकी सुध नहीं ले रहा है। नतीजन बीते पांच सालों में पिंपरी बाजार का कारोबार 60 फीसदी से घट गया है। मनपा आयुक्त हार्डिकर ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को ठोस व शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।