ट्रंप ने कहा-नई पार्टी नहीं बनाउंगा, पर 4 साल बाद कुछ कर दिखाऊंगा

फ्लोरिडा. ऑनलाइन टीम : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 की उम्मीदवारी के संकेत दिए हैं। ह्वाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर डोनाल्ड ट्रंप सामने आए। फ्लोरिडा में कन्जर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ़्रेंस (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह नई पार्टी नहीं बनाएंगे। बता दें कि सीपीएसी सालाना कॉन्फ्रेंस है, जिसमें अमेरिका के कंजरवेटिव नेता हिस्सा लेते हैं।

बहुत दिनों बाद मुखरित होते हुए ट्रंप ने कहा- आज मैं आपके सामने घोषणा कर रहा हूं कि 4 साल पहले जिस अतुलनीय यात्रा को हमने शुरू किया था, वह अभी समाप्त नहीं हुई है। बहुत कुछ किया जाना बाकी है।  ‘डेमोक्रेट्स चुनाव हार गए थे। किसे पता कि मैं तीसरी बार उन्हें हराने का फैसला भी ले सकता हूं। इसके साथ ही ट्रंप ने 2024 की अपनी योजना के बारे में संकेत भी दे दिए।

ट्रंप ने इसके साथ ही मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आधुनिक इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति का पहला कार्यकाल इतना खराब रहा है। बाइडन प्रशासन ने यह साबित किया है कि वे नौकरी विरोधी, परिवार विरोधी, बॉर्डर विरोधी, एनर्जी विरोधी, महिला विरोधी और विज्ञान विरोधी हैं। एक ही महीने में हम ‘अमेरिका फर्स्ट’ से ‘अमेरिका लास्ट’ पर पहुंच गए हैं।