मोदी को अमेरिका का सबसे बड़ा सम्मान, लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया ट्रंप ने 

 वॉशिंगटन. ऑनलाइन टीम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया है। पीएम मोदी की तरफ से इस अवॉर्ड को भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने रिसीव किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मौके की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है, उन्होंने जिस तरह भारत को ग्लोबल स्टेज पर पहुंचाया है और भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत किया है उसके लिए ये सम्मान दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने इस सम्मान को भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को दिया।

सबसे अहम बात यह है कि इस अवॉर्ड के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद पीएम मोदी को नामित किया था। दोनों नेताओं के पारस्परिक रिश्ते को पूरी दुनिया देख चुकी है। चीन और पाकिस्तान के साथ आई कटुता के बीच ट्रंप ने भारत का बखूबी साथ दिया। हालांकि पीएम मोदी के केवल ट्रंप ही मुरीद नहीं, रूस, सऊदी अरब, बहरीन, यूएई, फिलिस्तीन और मालदीव जैसे देश अपना सर्वोच्च सम्मान दे चुके हैं।

लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड अमेरिका का प्रतिष्ठित सम्मान है।  ट्रंप ने यह अवार्ड पीएम मोदी के कार्यकाल में अमेरिका के साथ मजबूत हुए द्विपक्षीय संबंधों के आधार पर दिया है। पीएम मोदी के अलावा ट्रंप ने यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री सकॉट मॉरिशन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दिया है।