तृणमूल की दूर से घेराबंदी…टीएमसी के महासचिव व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के परिसर पर छापा 

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल में कथित पशु तस्करी के मामले में सीबीआई ने कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के परिसर में भी छापे मारे गए। मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया, क्योंकि वह फरार चल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में कथित पशु तस्करी के मामले में आज सीबीआई ने कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी की।  युवा तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर सीबीआई ने तलाशी ली। मिश्रा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। सीबीआई का दावा है कि गाय तस्करी का करोड़ों का काला धन मिश्रा के जरिए से ही नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचता था।

कोलकाता के रासबिहारी और चेतला में उसके दो घर हैं, जहां सुबह के समय सीबीआई की टीम पहुंची। इसके अलावा लेकटाउन में भी उसका तीसरा घर है। जहां जांच एजेंसी की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार और इनामुल हक से पूछताछ के बाद विनय मिश्रा के बारे में पता चला था। इनामुल हक के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें मिश्रा का नाम लिखा गया है। पता चला है कि विनय मिश्रा का संबंध सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेताओं से है और पूरे राज्य में गौ तस्करी के कारोबार को बेरोकटोक जारी रखने के लिए कई प्रभावशाली नेताओं की जेब में करोड़ों रुपये डाले गए हैं। इसमें विनय मिश्रा की भूमिका सबसे बड़ी रही है।

जांच एजेंसियों को संदेह था कि राज्य पुलिस इस मामले में जांच में सहयोग नहीं करेगी। इसलिए छापेमारी करने के लिए निकली सीबीआई की टीम ने अपने साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी रखी है। बताया गया है कि विनय मिश्रा के तीनों घरों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।  सीबीआई की टीम ने कोयला तस्करी के आरोपित व्यवसायी नीरज सिंह के कोन्नगर और हावड़ा के सलकिया स्थित आवास पर भी छापेमारी की। नीरज के अलावा दो अन्य कारोबारियों के ठिकाने पर भी तलाशी अभियान चलाए गए हैं।