गेटवे ऑफ इंडिया तक साइकिल रैली से 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पिंपरी। मुंबई में हुए 26/11 के हमले में शहीद हुए पुलिसवालों और नागरिकों को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पिंपरी चिंचवड़ के इको पैडलर्स नामक साइकिल सवारों के एक ग्रुप ने चिंचवड़गांव के चापेकर चौक से मुंबई गेटवे ऑफ इंडिया तक साइकिल रैली निकाली। इस रैली में शामिल रहे 40 प्रतिभागियों में 12 साल के किशोर उम्र के बच्चों से लेकर 65 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल रहे। खास बात यह है कि इस ग्रुप के जोश को देखकर खुद पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश भी उनके साथ जुड़ गए और लोनावला तक साइकिल पर उनका साथ दिया।

बुधवार की रात 11 बजे चिंचवडगांव के चापेकर चौक में सांसद श्रीरंग बारणे ने हरी झंडी दिखाकर इस साइकिल रैली की शुरुआत की। दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर 40 साइकिल सवारों का दस्ता गेटवे ऑफ इंडिया पर पहुंचा। यहां 26/11 के शहीदों की याद में बनाये स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इन साइकिल सवारों में भूतपूर्व सांसद रणजीतसिंह मोहिते पाटिल के बंधू किर्तीध्वजसिंह मोहिते पाटिल सहित अकलुज के छह साइकिल सवार, चिंचवड निवासी 12 वर्षीय दुर्गा मिरजकर और 65 वर्षीय पांडुरंग म्हस्के भी शामिल रहे जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ इस रैली में हिस्सा लिया।