शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी, सेंसेक्स 39000 के पार

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह की भारी गिरावट के बाद सोमवार को जबरदस्त रिकवरी आई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 39,000 के पार चला गया। वहीं, निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा उछला। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

सुबह 9.58 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 563.50 अंकों यानी 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 38,860.79 पर जबकि निफ्टी 181.10 अंकों यानी 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 11,382.85 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 613.66 अंकों की तेजी के साथ 38,910.95 पर खुला और 39,083.17 तक उछला। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 11,387.35 पर खुला और 11,433. तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,201.75 पर बंद हुआ था।