पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में पेड़ों की कटाई, जांच के आदेश

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश के पन्ना में स्थित राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार ने पेड़ कटाई की जांच के आदेश दिए हैं। जांच दल को आगामी दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के टिपकनियां बीट क्षेत्र से छह सौ पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य के वन मंत्री सिंघार ने बुधवार को पेड़ कटाई की जांच के आदेश दिए। पेड़ कटाई मामले की जांच के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का दल पन्ना गया है। यह दल आगामी दो दिनों में अपनी रिपोर्ट वन मंत्री को देगा। वन मंत्री सिंघार का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।