भारत में कैंसर का इलाज सही दिशा में  : विशेषज्ञ

 पुणे : समाचार ऑनलाईन –  परिणाम में आ रहे सुधार, डेवलप टेक्नोलॉजी और कैंसर के इलाज के लिए जरूरी मशीनों की उपलब्धता, इलाज के बाद मरीज के ठीक होने का प्रतिशत को देखते हुए भारत में कैंसर का इलाज सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह विचार कैंसर रोग विशेषज्ञ ने व्यक्त किए। सह्याद्रि हॉस्पिटल की तरफ से ङ्गशेपिंग द फ्यूचर ऑफ कैंसर केयरफ परिसंवाद का आयोजन होटल ग्रैंड शेरटन में किया गया था। हड़पसर के सह्याद्रि सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में ऑको रेडिएशन सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर परिसंवाद का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर पद्मभूषण व जसलोक हॉस्पिटल के मेडिकल ऑकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ। एस।एच। आडवाणी, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पूर्व डायरेक्टर डॉ। ए।के। डिक्रुज, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ। सी।एस। प्रमेश, एक्टरेक (टाटा मेमोरियल हॉस्पटल, खारघर) के डायरेक्टर डॉ। सुदीप गुप्ता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ। आर।एस। वाडिया, सह्याद्रि हॉस्पिटल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ। जयश्री आपटे, सह्याद्रि हॉस्पिटल में ऑकोलॉजी डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ। शोना नाग व सह्याद्रि हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ। चारुदत्त आपटे उपस्थित थे। इस परिसंवाद के बाद आयोजित चर्चासत्र में मनोजकुमार, वंदना गुप्ता, डॉ। बेलीअप्पा, डॉ। एस।एच। आडवाणी, डॉ।ए।के। डिक्रुज, डॉ। सीएस प्रमेश ने अपने विचार व्यक्त किए। चर्चासत्र का विषय ङ्गभारत में कैंसर चिकित्सा सही दिशा में जा रही है क्या?फ था। इसका समन्वयन डॉ। सुदीप गुप्ता ने किया।

इस कैंसर सेंटर में टेक्नोलॉजी टीम में सह्याद्रि हॉस्पिटल के ऑकोलॉजी डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ। शोना नाग, रेडिएशन ऑकोलॉजिस्ट व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ। संजय।एच।, मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ। तुषार पाटिल व डॉ। राहुल कुलकर्णी, सर्जिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ। विनोद गोरे, डॉ। जॉय घोष, एसोसिएट कन्सल्टेंट -मेडिकल ऑकोलॉजी डॉ। अल्मास पठान, सीनियर रजिस्ट्रार (रेडिएशन ऑकोलॉजी) डॉ। सूर्यप्रकाश वाकीना और सीनियर मेडिकल फिजिसिस्ट और रेडियालॉजिकल सेफ्टी ऑफिसर कांताराम दरेकर आदि शामिल है।