प्रतिबंधित गुटखा की ट्रांसपोर्टेशन करनेवाला गिरफ्तार

7 लाख का माल बरामद; क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

पिंपरी। अवैध रूप से प्रतिबंधित गुटखा की ट्रांसपोर्टेशन करने के मामले में पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के युनिट एक की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से गुटखा और टेम्पो कुल 6 लाख 97 हजार 840 रुपये का यांचा माल बरामद किया गया है। गुरुवारी की दोपहर एक बजे के करीब मोशी में की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी का नाम आशिष अनिल शहा (24, निवासी मोशी गावठाण, हवेली, पुणे) है।
पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य में गुटखा व पान मसाला और तत्सम पदार्थ की बिक्री, स्टॉक और ट्रांसपोर्टेशन करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद आरोपी आशिष शहा अपने बोलेरो पीकअप (एम एच 12 / के पी 1597) में गुटखा भरकर बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने उसकी गाड़ी को मोशी के पास रोककर तलाशी ली तो उसमें गुटखा पाया गया। पुलिस ने शहा के पास से 6 लाख 97 हजार 840 रुपये का माल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ युनिट एक के पुलिस नाईक अमित आनंदराव खानविलकर ने एमआईडीसी भोसरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।