बंगाल में बारिश से ट्रेन, उड़ान सेवा प्रभावित, 3 घायल

कोलकाता, 17 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण बंगाल एवं कोलकाता में मॉनसून की भारी बारिश की वजह से शनिवार को उड़ान एवं ट्रेन सेवा प्रभावित हुई। इस दौरान दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। उत्तर कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में सड़क पर जलजमाव से एक मिनी ट्रक एक कंटेनर से जा टकराई, जिससे दो लोग घायल हो गए। वहीं पूर्वी कोलकाता के टंग्रा इलाके में छत ढहने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से सुबह पांच बजे से 11.45 बजे तक यहां से उड़ान भरने वाले 24 विमानों में विलंब हुआ, वहीं आने वाली 14 उड़ानों में विलंब हुआ। एक उड़ान को रद्द कर दिया गया।

सर्कुलर रेल सेवा 10.40 बजे प्रिंसेप घाट और बागबाजार के बीच स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि यहां पानी भर गया था।

पूर्वी रेलवे के ईएमयू कारसेड में पानी भर जाने की वजह से हावड़ा-वर्धमान मेन लाइन पर छह ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं।

हावड़ा में 20 म्यूनिसिपल वार्ड में पानी भर गया है।