TRAI: अब बिना डिश की छतरी बदले ही बदल सकेंगे किसी भी कंपनी की सेवा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ समय से ट्राई ग्राहकों के लिए नए-नए रूल्स ला रहा है। डीटीएच प्लान के बाद अब ट्राई नया रूल्स लेकर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिम की तरह अब आप जल्द ही टीवी सेटअप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी कर सकेंगे। ट्राई अब इन संभावनाओं पर विचार कर रहा है। ट्राई ने बताया कि ऐसा इसलिए कि सेट टाप बाक्स ग्राहक किसी टीवी डीटीएच सेवा प्रदाता की सेवा लेने के बाद कंपनी से बंध जाते हैं क्योंकि हर कंपनी का सेटअप बॉक्स अलग होता है।

इसके अंतर्गत अगर कोई ग्राहक अपना सेवा प्रदाता बदलना चाहता है तो उसे उस कंपनी का सेटअप बॉक्स खरीदना पड़ता है। भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाता ने बयान जारी कर कहा है कि उसने सेटअप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी को लागू करने के लिए विकल्प तलाशने के लक्ष्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया था।

डीटीएच एवं केबल सेवाओं में चैनल के हिसाब से भुगतान की नयी प्रणाली के बारे में विनियामक ने कहा कि इससे बाजार में उपलब्ध बेहतर विकल्प को चुनने में मदद मिलेगी। ट्राई ने कहा कि बाजार को अधिक खुला और प्रतिस्पर्धी बनाने एवं ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में सेटअप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी का मुद्दा काफी अहम है।