कार्रवाई कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट

पिंपरी। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए टेम्पो रोके जाने से नाराज होकर तीन लोगों ने मिलकर ट्रैफिक पुकिसकर्मी के साथ मारपीट किये जाने की वारदात गुरुवार की शाम पिंपरी चिंचवड़ के डुडुलगांव में हुई है। इस मामले में सागर बालू गावडे (28), सहजानंद निजानंद गावडे (26) और सुरेश उत्तम कातडे (30, तीनों निवासी आलंदी, खेड, पुणे) नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस कर्मचारी हरिराम तुलशीराम डुमनर ने दिघी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दिघी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महामारी कोरोना की पृष्ठभूमि पर गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब दिघी पुलिस के कर्मचारी डुडुलगांव में चुंगी नाका के पास कार्रवाई में जुटे थे। इस दौरान पुलिस ने एक टेम्पो (एमएच 14 / जेएल 919) को रोका गया। इस पर टेम्पो में सवार आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करनी शुरू की। जुर्माने के लिए हम ही मिले क्या, हम पर कार्रवाई करने वाले तुम कौन होते हो? जैसे सवाल पूछते हुए पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की की और मारपीट की व पत्थरों से हमला करने की कोशिश की। उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।