Traffic Police | महीने भर में डेढ़ करोड़ का जुर्माना वसूला, बकाया ई-चलान के लिए यातायात पुलिस पहुंची बकायेदारों के दरवाजे पर

मुंबई: (Traffic Police) यातायात नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ ई-चलान (E-challan) द्वारा जारी किए गए बकाया दंड वसूलने के लिए यातायात पुलिस (Traffic Police) ने अब चालक के घर जाकर नोटिस देने की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत अब महीने भर में डेढ करोड़ रुपये का दंड वसूल किया गया है। लगभग पांच गजार चालकों से यह दंड वसूला Fine recovered गया है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

महीने भर पहले 10 हजार से अधिक रकम का दंड बकाया था, ऐसे में चालक के घर जाकर यातायात पुलिस ने नोटिस देने की शुरुआत की। इसके अंतर्गत 9018 चालकों को नोटिस दी गई। पिछले महीने में पुलिस न डेढ करोड़ जमा किया है। अब तक 4 हजार से अधिक चालकों ने जुर्माना भरने के लिए समय की मांग की है। 20 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वाले चालको ने 2 टर्म में पैसे देने की अनुमति मांगी है। वो पैसे भरने के लिए तैयार हैं इसलिए उन्हे सहूलियत देने की बात अधिकारियों ने कही है।

2019 के फरवरी महीने से ई चलान के माध्यम से जुर्माना वसूला जा रहा है। इसलिए यातायात पुलिस के हाथ में चलान बुक की जगह मशीन आ गई है, जिससे नियम तोड़नेवालों चालक पर दंडात्मक कार्रवाई की संख्या में बढोतरी हुई। वहीं दूसरी ओर बकाया भी बहुत बढने लगा है। वाहन मालिक जुर्माना नहीं भर रहे हैं जिससे बहुत ज्यादा बकाया रकम है। लंबित जुर्माना वसूल करने के लिए मुंबई पुलिस की यातायात विभाग ने विशेष मुहिम चलाई थी।

SSC Website Crash | 10वी बोर्ड का वेबसाइट हैक? राज्य सरकार ने दिया महत्वपूर्ण आदेश

शुक्रवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया।  http://result.mh-ssc.ac.in और  mahahsscboard.in वेबसाइट पर रिजल्ट (SSC website crash) घोषित किया जाता रहा है।  लेकिन वेबसाइट के क्रैश (website crash) होने की जानकारी सामने आने के बाद विधार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।