ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ड्राइव में 10.31 लाख का जुर्माना वसूला

पिंपरी। सँवाददाता – ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पिंपरी चिंचवड पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने एक पखवाड़े में एक स्पेशल ड्राइव चलाई। इसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता पाए गए 3436 वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई ड्रंक एंड ड्राइव, रॉंग साईड, ओवर स्पीड, टेन्टेड ग्लास के उल्लंघन के लिए की गई है।
पिंपरी चिंचवड पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने एक से 15 फरवरी तक एक स्पेशल ड्राइव चलाकर मद्यपान कर वाहन चलाने (ड्रंक अँड ड्राइव), विरुद्ध दिशा में वाहन चलाने (रॉंग साईड), मर्यादा से ज्यादा रफ्तार से वाहन चलाने (ओवर स्पीड), प्रतिबंधित काली फ़िल्म का इस्तेमाल (टेंटेड ग्लास) करनेवाले वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें सबसे ज्यादा कार्रवाई
रॉंग साईड से वाहन चलाने वाले 1358 वाहनचालकों पर की गई है।
ड्रंक अँड ड्राइव करने वाले 195 वाहनचालकों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। रॉंग साईड से वाहन चलाने वाले 1358 वाहनचालकों से एक लाख 35 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। ओवर स्पीड में वाहन चलाने वाले 642 वाहनचालकों से छह लाख 47 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।
प्रतिबंध के बावजूद वाहनों में काली फ़िल्म लगाने वाले 1241 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लाख 48 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया और उन वाहनों की फिल्में भी उतारी गई।