कल भारत भी रचेगा इतिहास, 10 उपग्रहों के साथ लॉन्च होगा PSLV-C49

चेन्नई. ऑनलाइन टीम : सब कुछ सही रहा, तो शनिवार को भारत भी अंतरिक्ष में बहुत लंबी छलांग लगाएगा। एक रॉकेट  दस सैटेलाइट्स के साथ शनिवार दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर लॉन्च होने की उम्मीद है। श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट  से इसे लॉन्च किया जाएगा। इसरो का सैटलाइट इओएस  को पीएएलवी-सी49 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि सी 49 सिर्फ एक भारतीय ही नहीं, बल्कि नौ विदेशी सैटेलाइट्स के साथ भी उड़ान भरेगा। इसके साथ रिसैट-2 बीआर-2 जैस कई कर्मशियल सैटलाइट भी उडान भरेंगे। इन सफल उड़ान के बाद दिसंबर में पीएसएसलवी सी 50 और जनवरी-फरवरी में जीसैट-12 को भी स्पेस में छोड़ने की उम्मीद है।

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शेयर से 1302 बजे (आईएसएस) मिशन पीएसएलवीसी 49 / ईओएस 01 के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रक्षेपण कल 1502 बजे IST के लिए निर्धारित है। 10 उपग्रहों वाले रॉकेट को श्रीहरिकोटा रॉकेट बंदरगाह से 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे उतारने की उम्मीद है।

बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान  इस साल यह पहला सैटेलाइट होगा जो 7 नवंबर को लॉन्च होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च करने की जानकारी दी गई है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अब तक कुल 328 विदेशी उपग्रहों को सशुल्क (Paid) अंतरिक्ष में स्थापित करवा चुकी होगी।

शनिवार को पहले लॉन्च पैड से रॉकेट लॉन्च के लिए 26 घंटे की उलटी गिनती आज यानी शुक्रवार दोपहर को शुरू हो गई है। इस सैटलाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे बादलों के बीच भी पृथ्वी को को देखना मुमिकन होगा यही नहीं वहां से तस्वीर भी ली जा सकती है। यह दिन-रात ही तस्वीरें ले सकता है।