आज केबीसी-12 में दिखेंगे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, कहा- अमिताभजी से जीवन की सीख मिलती है

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : बिहार की राजधानी पटना निवासी सुपर-30  के संस्थापक और विश्वप्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार सात दिसंबर (सोमवार) को प्रसारित होने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में वे विशेषज्ञ के रूप में नजर आएंगे। सुपर-30 ने एक बयान में कहा है कि कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी 12) के 51वें, 61वें और 62वें एपिसोड में वह विशेषज्ञ के रूप में शिरकत करेंगे। ट्वीट में खुद आनंद कुमार ने लिखा है कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। सदी के महानायक के कार्यक्रम में मौका मिलना बड़ी बात होती है।  उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। केबीसी की पूरी टीम को बधाई।

बता दें कि गणितज्ञ आनंद कुमार ने 2017 में भी केबीसी में भाग लिया था। इसमें वो 25 लाख रुपये जीते थे। उऩ्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म आरक्षण में अपनी भूमिका की तैयारी में भी मदद की थी। आईआईटी एंट्रेंस के लिए गरीब बच्चों को तैयारी कराने वाले संस्थान सुपर 30 के आनंद कुमार का शिक्षा जगत में काफी सम्मान है।  वह रामानुज स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स नामक संस्थान का भी संचालन करते हैं। आनंद कुमार का जन्म 1 जनवरी, 1973 को बिहार के पटना में हुआ था, एक निचला वर्ग परिवार में। उनके पिता भारत के डाक विभाग में एक क्लर्क थे, जो पुत्र की निजी स्कूली शिक्षा नहीं दे सकते थे।

अनैच्छिक रूप से आनंद ने एक हिंदी माध्यम सरकारी स्कूल में भर्ती कराया। उन्होंने उस समय के दौरान गणित में अपनी गहरी रुचि विकसित की। उन्होंने Mathematical Spectrum और The Mathematical Gazette में प्रकाशित किए गए क्रम के दौरान संख्या सिद्धांतों के आधार पर कुछ नोट बनाए। इस बीच, उन्होंने Cambridge University में प्रवेश प्राप्त किया, लेकिन अपने वित्तीय संकट और पिता की मृत्यु के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके। उसके बाद से ऐसी धुन सवार हुई कि वे विद्यार्थियों के लिए जीने-मरने लगे। आज उनकी संस्थान में प्रवेश मात्र से ही छात्र अपने आपको धन्य मानते हैं। सुपर 30 पर आधारित एक फिल्म भी बनी थी जो सुपरहीट हुई थी।